Hindi Jankari

Paytm Cashback Offer: LPG रसोई गैस सिलेंडर बुक करने पर 500 रु० तक का कैशबैक, ऐसे करें बुकिंग

Paytm cashback of Rs. 500 on LPG cylinder:- नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी इंडिया का सबसे पोपुलर पेटीएम ऐप का का इस्तेमाल करते हैं, और आपको अपने घर के लिए रसोई गैस सिलेंडर बुक कराना है, लेकिन कॉल करके बुकिंग कराने में आपको ज्यादा परेशानी होती है, तो आप Paytm के जरिये भी अपना रसोई गैस सिलेंडर का बुकिंग कर सकते हैं. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Paytm के जरिये गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ऐसे हीं कुछ आसान तरीका बताने जा रहा हूँ, जिसके जरिये ना हीं सिर्फ आपकी Paytm Gas Booking होगी, बल्कि आप पेटीएम से गैस बुकिंग पर कैशबैक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं|

तो चलिए आपको बताते हैं की आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपने Paytm के जरिये LPG रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे कर सकते हैं|

पेटीएम से गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें?

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप Paytm की जरिये Bhart Gas, HP Gas और Indane Gas यानि इन तीनो कंपनी की गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं, जिसके लिए सिर्फ निचे बताये गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा|

  • आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन करें.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज खुल जायेगा.
 gas cylinder on paytm
  • यहाँ से आपको Book Cylinder पर क्लिक करना है, अगर आपके फ़ोन में बुक सिलेंडर का विकल्प नहीं दिख रहा है तो आप Show More पर क्लिक करें.
  • फिर आपको Book Cylinder बाले टैब पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे आप इसपर क्लिक करेंगे, तो आपको Gas Provider को चयन करना होगा, यानि Bharat, HP या Indane Gas में किसी एक.
  • अब आप किसी एक पर क्लिक करने के बाद, यहाँ पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर या LPG Id दर्ज करने के लिए कहा जायेगा.
  • आप रजिस्टर नंबर या LPG Cylinder Id दर्ज करके Proceed बाले बटन पर क्लिक कर दें.
  • स्क्रीन पर ग्राहक का नाम, LPG Id और एजेंसी का नाम दिखाई देगा, साथ हीं नीचे की तरफ आपको गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि भी नजर आएगी।
  • जब आप पेमेंट करने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करेंगे, उससे पहले ‘Paytm Gas Booking Promocode, FIRSTLPG दर्ज करना होगा.
  • इस प्रोमोकोड दर्ज करने पर हीं 500 रुपये तक का कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.
  • इस कैशबैक ऑफर का फायदा सिर्फ पहली बार गैस बुकिग पर हीं मिलेगा, जब आपकी न्यूनतम राशी 500 रुपये होगी.

अंत में आपको बता दें की यह ऑफर सिर्फ 31 जुलाई तक हीं वैलिड है. आपके इसके अंतिम तिथि से पहले पेटीएम के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करके 500 रुपये तक का कैशबैक का लाभ ले सकते हैं|

Leave a Comment