हेल्लो दोस्तों अब आपको अपना आधार कार्ड कही भी ले जाने की जरुरत नही पड़ेगी क्यों की आज हम इस पोस्ट में साझा करने जा रहे है की मोबाइल में ही कैसे करे डाउनलोड अपना आधार कार्ड अपना ID प्रूफ रखे हमेशा अपने साथ.
अब के समय में आधार कार्ड हर जगह जरूरी है यह बात हम सभी जानते हैं. कुछ हार्ड कॉपी रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स की समस्या का समाधान कर दिया है.UIDAI की वेबसाइट से अब आप कहीं भी रहे बस अपनी जानकारी देकर अपना आधार कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल अपनी पहचान बताने के लिए कही पर भी कर सकते हैं.
ऐसा नहीं है कि फोन में डाउनलोड किया गया आधार कार्ड छपे हुए आधार कार्ड से कुछ अलग होता है. डाउनलोड किये गये आधार कार्ड में भी आपका नाम, आपका पता, आपकी फोटो, आपका जेंडर,आपका इ-मेल , आपकी डेट ऑफ बर्थ जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी उसी तरह छपी होती है जैसे हार्ड कॉपी में होती है. डाउनलोड किये गये आधार कार्ड में उसे बनाने की तारीख और डाउनलोड करने की तारीख लिखी होती है. UIDAI ने वर्ष 2017 में यह स्पष्ट कर दिया था कि डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड या इ आधार कार्ड भी सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक पत्र है. इसकी भी मान्यता छपे हुए आधार कार्ड की तरह होनी चाहिए
आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
*इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए इस लिंक को ओपन करना होगा https://eaadhaar.uidai.gov.in/
*अब इस वेबसाइट के खुलने के बाद आपके स्क्रीन पर इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिशा निर्देश दिये रहेंगे जिसको आपको फॉलो करना है और जो भी आपसे जानकारी मांगी जाती है उसे भर देना है. आप दो तरीके से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
1. अपना आधार कार्ड के नंबर का इस्तेमाल करके
2. इनरॉलमेंट आईडी भर कर, जो आपको आधार फार्म जमा करने के समय मिलता है.
आधार नंबर डालकर आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
1 सबसे पहले अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें
2 इसके बाद आपके पास विकल्प आयेंगे. जिसमे आप मास्क आधार का चयन कर सकते हैं. इसमें आप अपने आधार नंबर को छुपा सकते हैं. आधार कार्ड में आपका नंबर हल्का छिपा हुआ रहता है.
3 वेरिफिकेशन के लिए कैपेचा कोड भरे.
4 इसके बाद आप सेंड ओटीपी वाले बटन को प्रेस करें, ताकि आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आ सके.
5 इसके बाद मोबाइल नंबर में आये ओटीपी को भरें.
6 फिर UIDAI के सर्वेक्षण के जवाबों को भरें.
7 इसके बाद वेरीफाई एंड डाउनलोड के बटन को दबाये .
इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जो पासवर्ड के जरिये से ही खुलेगा. इसे खोलने के लिए आपका पासवर्ड है, आपके अंग्रेजी नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर्स ) को डालें फिर जन्म का वर्ष डालें, इससे आपका आधार कार्ड खुल जायेगा.
इनरॉलमेंट आईडी से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
1 सबसे पहले 14 अंको का अपना इनरॉलमेंट नंबर डालें
2 इसके बाद 14 अंको का समय और तारीख डालें जो आपके इनरॉलमेंट स्लिप में छपा है.
3 इसके बाद आप मास्क आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड करने की ऊपर में बताये गए तरीकों को अपनाकर आधार कार्ड डाउनलोड करके देख सकते है और इस्तेमाल कर सकते हैं.