Admission

बिहार ग्रेजुएशन एडमिशन 2020 | Bihar में BA, B.Sc, B.Com में प्रबेश के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Graduation Admission 2020:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) से इस वर्ष बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज में स्नातक (Graduation) बीए, बीएससी, बीकॉम पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2020-23 में प्रबेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है. जो की इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए बिहार OFSS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा|

जैसा की हम सभी जानते हैं की इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया गया है, जिसके बाद परीक्षा में सफल होने बाले सभी छात्र छात्रा बिहार बोर्ड से ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालाँकि जैसे जैसे सरकार द्वारा डील दी जा रही है बैसे-बैसे सभी कॉलेजों को खोला भी जा रहा है|

इसलिए इस लेख के माध्यम से बिहार में स्नातक BA, B.Sc, B.Com पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2020-23 में प्रबेश लेनें बाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जा रहा है की बिहार बोर्ड ऑनलाइन सुविधा प्रणाली के माध्यम से स्नातक / डिग्री (बीए-बीएससी-बीकॉम) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेगा. छात्र को डिग्री प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट OFSS www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

बिहार स्नातक प्रबेश BA, B.Sc, B.Com 2020

तो अगर आप भी इस बार स्टेट बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड आईसीआईसीआई बोर्ड इंटरमीडिएट 12 वीं परीक्षा पास किया है और बिहार बोर्ड से ग्रेजुएशन कोर्स बीए / बीएससी / बीकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा. जिसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि इस लेख में प्रदान कराया जा रहा है|

बिहार ग्रेजुएशन एडमिशन 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

आप सभी को यह बात पता होगा की बिहार के सभी विश्वविद्यालय के सम्बंधित कॉलेजों द्वारा ग्रेजुएशन में प्रबेश के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारिक पोर्टल पर ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से सम्बंधित अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

अपडेट:- प्रिय छात्र इस वर्ष स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश ओएफएसएस के माध्यम से नहीं किया जाएगा, विश्वविद्यालय खुद अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करेगा. क्योंकि बिहार बोर्ड द्वारा बिकसित OFSS सिस्टम के माध्यम से अभी तक सिर्फ इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन कराया जाता है|

स्नातक प्रबेश (बीए-बीएससी-बीकॉम) पाठ्यक्रम २०२०-ओवरव्यू

बिहार ग्रेजुएशन एडमिशन ग्रेजुएट एडमिशन बीए / बीएससी / बीकॉम के लिए ऑनलाइन एडमिशन आवेदन फॉर्म को सत्र 2020-23 के लिए स्वीकार करेगा, सभी 12 वीं पास कर चुके छात्र बिहार के विभिन्न कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं|

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड
सिस्टम का नामछात्र के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS)
पाठ्यक्रम का नामBA, B.Sc, B.Com पाठ्यक्रम (स्नातक या ग्रेजुएशन)
शैक्षणिक सत्र2020-23
विश्वविद्यालय की संख्या10
आवेदन फ़ीसरु० 300/-
आवेदन की तारीखलॉकडाउन बाद
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ofssbihar.in

बिहार ग्रेजुएशन में प्रबेश के लिए पात्रता

उम्मीदवार को बिहार में ग्रेजुएशन में प्रबेश के लिए सबसे पहले निम्नलिखत पात्रता को पूरा करना होगा|

  • सबसे पहले तो एक भारतीय होना अनिवार्य है.
  • और उम्मीदवार को State Board, CBSE Board या ICSE या किसी अन्य राज्य बोर्ड से +2 यानि इंटरमीडिएट पास होना होगा.

बिहार में स्नातक प्रबेश के लिए महत्वपूर्ण तिथि

आयोजनमहत्वपूर्ण तिथि
अधिकारिक अधिसूचनाजुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरूअगस्त 2020
आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथिअगस्त 2020 अंतिम सप्ताह
मेरिट सूचीसितंबर 2020 दूसरा सप्ताह
प्रवेश प्रारंभसितंबर 2020 अंतिम सप्ताह

आवेदन शुल्क:-

प्रबेश शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारों लिए समान है, और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है|

Unreserved – General / OBC  300 /- 
SC/ST/Divyang / Any Quota  300 /- 

आवश्यक दस्ताबेज:-

  • इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

स्नातक प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आप दिए गये लिंक से OFSS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद आप ग्रेजुएशन में में एडमिशन के लिए अप्लाई पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक पेज खुल जायेगा.
  • अब आवेदन फॉर्म को भरें और फोटोग्राफ को अपलोड करें.
  • फिर उस कॉलेज स्ट्रीम का चयन करें जिसमें आप प्रवेश चाहते हैं.
  • इसके बाद सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
  • फिर भुगतान विकल्प का चयन होगा कि आप भुगतान कैसे करना चाहते हैं.
  • SBI ई-पे का चयन करें और Proceed For Payment पर क्लिक करें
  • अंत में आप अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट कॉपी कर लें.

बिहार विश्वविद्यालय सूची

  1. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर
  2. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PU), पटना
  3. मुंगेर विश्वविद्यालय (MU), मुंगेर
  4. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू), मधेपुरा
  5. जय प्रकाश विश्वविद्यालय (JPV), छपरा
  6. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा
  7. मगध विश्वविद्यालय (MU), गया
  8. पूर्णिया विश्वविद्यालय (PU), पूर्णिया
  9. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU), भागलपुर
  10. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा

महत्वपूर्ण लिंक,

अप्लाई ऑनलाइनजल्द ही अपडेट किया जायेगा
अधिकारिक अधिसूचनाजल्द ही अपडेट किया जायेगा
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment