Jharkhand Board 12th Result 2020 :– झारखण्ड एकेडमी कौंसिल कक्षा 12वी का रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है | जैक 12वी की रिजल्ट किस प्रकार जारी किया जायेगा| इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है|यदि आप झारखण्ड बोर्ड कक्षा 12वी के परीक्षा में उपस्थित थे,और अब आप अपने रिजल्ट का वेट कर रहे है तो आप के लिए एक गुड न्यूज़ है| झारखण्ड एकेडमी कौंसिल जैक 12 वी का रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जारी करने वाला है| आपने ऑफिसियल वेबसाइट पर विज्ञान,कला और वाणिज्य स्ट्रीम तीनो के रिजल्ट चेक करने के लिए अलग अलग लिंक प्रोवाइड किया गया है| आप सभी अपने रिजल्ट से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे इस पेज के साथ जुड़े रहे|आपको इस पेज में सारी जानकारी मिल जाएगी|
आज 17 July को आएगा JAC 12th Result 2020 | Time 1 PM
छात्र बहुत लम्बे समय से अपना रिजल्ट का वेट कर रहे है .मेट्रिक का रिजल्ट देने के बाद अब झारखंड अधिविध परिषद जैक इंटरमीडिएट का रिजल्ट देने के लिए तैयार है.जुलाई के पहले सप्ताह में ही रिजल्ट की घोसना की जाएगी .रिजल्ट अधिकारी वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर दिया जायेगा|
आप सभी को बता दे की झारखण्ड एकेडमी कौंसिल ने इस वर्ष 2019 से 2020 के लिए कक्षा 12वी की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया था|इस बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र और छात्राए उपस्थित थे|अब जो भी छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल थे वे सभी आपना रिजल्ट जानना चाहते है झारखण्ड बोर्ड अभी कॉपियो की रेटिंग कर रही है|लेकिन आशा है की जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जायेगा|झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले अधिकारी सुचना जारी करेगा|इसलिए आप सब से अनुरोध है, की आप सब धीरज रखे और रिजल्ट के झूठे अफवाह से बचे|
लेटेस्ट अपडेट :- झारखण्ड बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट विज्ञान कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए अलग अलग तारीख पर दिया जायेगा|देश में लॉकडाउन के कारन उत्तर पुस्तिका के रेटिंग में देरी हो गयी , लेकिन अब सारी कॉपियो की रेटिंग हो चुकी है|और अब झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट तैयार कर रही है उम्मीद है जैक 12वी का रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह में ही दे दिया जायेगा| रिजल्ट को जाँच करने के लिए इस पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया जायेगा|
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020: रिजल्ट डेट
जैसा हमने आपको बताया है की झारखण्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है देश में लॉकडाउन लग जाने के कारन उत्तर पुस्तिका के रेटिंग में देरी हो गयी थी|अब प्राधिकरण के घोसना के बाद कॉपियो को चेक किया जा रहा है|करीब रेटिंग पूरा भी हो गया है |और बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है.जैसे ही रिजल्ट तैयार हो जायेगा सभी स्ट्रीम के लिए अलग अलग डेट पर जारी किया जयेगा|
आप सब को रिजल्ट चेक करने के लिए जैक के ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com और jac.nic.in पर जाकर आप अपना रौल नंबर और रौल कोड डाल कर चेक कर सकते है|आपकी सुविधा के लिए हमने निचे स्ट्रीम रिजल्ट की जाँच कैसे करे|और इसके अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए हमने प्रत्यक्ष लिंक भी प्रदान किया है|
झारखण्ड बोर्ड 12वी रिजल्ट 2020 ओवेरव्यू
पिछले साल झारखण्ड बोर्ड ने कक्षा 12 वी का रिजल्ट 14 मई को साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट का रिजल्ट जारी किया था और 21 मई को आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया था|पिछले साल के अनुसार इस साल रिजल्ट देने में देरी हो गयी है|लेकिन झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटी है और बहुत जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा|
बोर्ड का नाम | झारखण्ड एकेडमी कौंसिल (जैक ) |
आर्टिकल | झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 |
शैक्षणिक सत्र | 2019-2020 |
एग्जामिनेशन डेट | 11 फरवरी 2020 – 28 फरवरी 2020 |
परिणाम की घोषणा | जुलाई 2020 का पहला सप्ताह |
रिजल्ट लिंक | बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा |
ऑफिसियल वेबसाइट | jacresults.com और jac.nic.in |
झारखण्ड बोर्ड 12वी केऑनलाइन रिजल्ट आने के एक महीने बाद एग्जाम क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार को मूल अंक पत्र जारी करता है|
जैक 12वी की परीक्षा को पास करने के लिए ,एक छात्र को 33 प्रतिशत अंक लेन पड़ते है |पासिंग मार्क्स 70 में 23 और 100 में 33 होती है|
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 ऑनलाइन कैसे जांचें ?
झारखण्ड राज्य के कक्षा 12वी के सभी छात्र आपना रिजल्ट इसके ऑफिसियल वेब साईट पर जाकर चेक कर सकते है|निचे रिजल्ट चेक करने की सारी विधि स्टेप बाय स्टेप दिया गया है :-
- सबसे पहले झारखण्ड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com पर विजिट करें|
- इसके होम पेज पर “कक्षा 12 वीं रिजल्ट 2020” के लिंक पर क्लिक करें|
- अब आप अपना रोल नंबर और रोल कोड इंटर करें|
- अब, सबमिट टैब पर क्लिक करें|
- इस प्रकार आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं|
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए रिजल्ट सहेजें|
JAC 12वीं विज्ञान (Science) परिणाम 2020
झारखण्ड बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम के लिए अलग लॉग इन दिया है ,रिजल्ट देने के बाद दिए गये लिंक के मदद से सभी छात्र आपना रिजल्ट देख सकते है और रिजल्ट को चेक करने के लिए ऊपर दिए गये सारे स्टेप को फॉलो करे|

JAC 12वीं वाणिज्य (Commerce) रिजल्ट 2020
झारखण्ड बोर्ड वाणिज्य कॉमर्स का रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा जो छात्र इस परीक्षा में सामिल थे वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर दिए गये सारे स्टेप्स को फॉलो करे|

JAC 12वीं कला (Arts) रिजल्ट 2020
झारखण्ड बोर्ड ने पिछले साल कला आर्ट्स का रिजल्ट 21 मई को जारी किया था |लेकिन इस बार झारखण्ड बोर्ड ने 12 वी की रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी|सारे विद्यार्थी आपना रौल नंबर और रौल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते है|

JAC इंटरमीडिएट परिणाम के अंतिम वर्ष के आँकड़े
वर्ष | परीक्षा मे उपस्थित छात्र | ओवरआल पास % |
2019 | 312368 | 69.14% |
2018 | 300000 | 67.49% |
2017 | 326103 | 61.8% |
वर्ष 2019 मे विज्ञान, कला और वाणिज्य के कुल पास प्रतिशत
स्ट्रीम | कुल पास प्रतिशत |
कला (Arts) | 79.97% |
विज्ञान (Science) | 57% |
वाणिज्य (Commerce) | 70.4% |
झारखण्ड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020: रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन
झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आने के बाद कुछ विद्यार्थी आपने रिजल्ट से अगर खुस नही है तो ,वे अपने कॉपी की पुनः जाँच करवा सकते है और पुनः मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते है|ऐसा करने के लिए ,आवेदक को स्कूल प्राधिकरण को फीस जमा करना होता है|विद्यार्थी अपना कॉपी प्राप्त करेंगे और ग्रेड की गणना में त्रुटी होने पर सीट की जाँच कर सकते है, और उम्मीदवार पुनः मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते है|
अगर अंतिम मार्क टैली में कोई परिवर्तन होता है,तो मार्कशीट को अपडेट किया जाएगा और अगर आपको लगता है की आप अपने रिजल्ट को और बेहतर बना सकते है, तो आप पूरक परीक्षा में बैठ सकते है|जो परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाएगा|
झारखण्ड बोर्ड 12th कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा
यदि कोई छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पातें है या परीक्षा में असफल हो जाते है, तो बोर्ड उन्हें परीक्षा में बैठने का एक और अवसर प्रदान करेगा| इन छात्रों के पास कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का विकल्प होगा| मूल्यवान मूल्यांकन जून / जुलाई की लम्बी अवधि के लिए आरक्षित किया जा सकता है| इस आर्टिकल में कंपार्टमेंट / इंप्रूवमेंट परीक्षा से जुडी अधिक सुचना यहाँ दिया जायेगा और इसके अलावा बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारि साइट पर भी दिया जायेगा |
झारखण्ड बोर्ड 12 वीं की पूरक परीक्षा जुलाई के समय में आयोजित की जाएगी और परिणाम अगस्त की लम्बे समय में घोषित किया जाएगा| सभी विद्यार्थी यहाँ से झारखण्ड बोर्ड कक्षा 12 वीं से जुडी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए इस पेज को आप बुकमार्क भी कर सकते हैं|
पूछे जाने वालें प्रश्न – FAQ’s
Q.1 JAC कक्षा 12 वीं के लिए परिणाम कब घोषित होगा?
Ans:- रिजल्ट जारी करने की अनुमानित तारीखें जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में हैं|
Q.2 JAC 12वीं परिणाम 2020 की जांच कैसे करें?
Ans:- सभी छात्र स्ट्रीम वाइज अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट jacresults.com से जाँच कर सकते हैं|
Q.3 एसएमएस के माध्यम से परिणाम कैसे प्राप्त करें?
Ans:- JAC कक्षा 12 विज्ञान / कला / वाणिज्य परीक्षा परिणाम 2020 की जांच करने के लिए:
RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नं – इसे 56263 पर भेजें|