Sarkari Yojana

PM Jan Dhan Yojana: सरकार की मदद पाने के लिए खुलवाएं घर बैठे जन धन खाता, शुरू हो गयी नई ऑनलाइन प्रक्रिया

PM Jan Dhan Yojana 2020: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के तहत ऑनलाइन जनधन खाता खोलने की सुविधा जारी कर दी गयी है. यदि कोई भी व्यक्ति जन धन खाता योजना के तहत आवेदन करके अपना खाता बैंक में ओपन [ओपन] करना चाहते हैं तो वे इस नई प्रक्रिया के तहत अपना खाता खोल सकते हैं. इस योजना को और भी सरल बनाने का उद्देश्य सरकार का बस यही है कि वे देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जाएँ. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार अपना बैंक में खाता खोल सकते हैं और वह भी जीरो बैलेंस पर. इसका साफ अर्थ है कि इस योजना के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति को अपने खाते में कोई भी पैसा जमा कराने की जरूरत नहीं होगी.

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत साल 2014 में हुई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और बड़ी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जन धन योजना है जिसके तहत कोरोनाकाल में घर बैठे लोगों को आर्थिक सहायता की प्राप्ति भी हुई. इस योजना के जरिए सरकार बैंकिंग सुविधाओं के लाभ को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना चाहती हैं और उन्हें समझाना चाहती हैं.आज हम इस पोस्ट में बताने जा रहे है की प्रधान मंत्री द्वारा खुलवाए घर बैठे जन धन योजना खाता

कैसे करे प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना का उपयोग

  • pm जन धन खाता आम खातों की तरह है जिसमें जरूरत के हिसाब से कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है और निकाल भी सकता है.
  • किसी भी प्रकार की सब्सिडी और अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जनधन खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • इसके साथ ही इस खाते में जीरो बैलेंस होने पर किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगाई जाती है.

प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपका आधार कार्ड है जो जमा कराना अनिवार्य होता है.
  • जो व्यक्ति अपना खाता खुलवाना चाहते हैं उनका परिचय पत्र भी खाता खुलवाते समय आवश्यक है.
  • व्यक्ति का पैन कार्ड भी आवश्यक है.
  • आवेदन कर्ता की दो पासपोर्ट साइज फोटो भी आवेदन के समय उनके पास होनी चाहिए.
  • साथ ही आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होना जरुरी है
  • इस खाते को खोलने या खुलवाने के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम उम्र 10 वर्ष होनी चाहिए तो आपका खाता खुल सकता है

इस खाते को कोई भी भारतीय व्यक्ति खुलवा सकते हैं बशर्ते उनके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए. इन सभी दस्तावेजों के साथ आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर अथवा ऑनलाइन भी अपना खाता खुलवा सकते हैं.

पीएम जन धन खाता खोलने के लाभ

  • इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति बिना किसी पैसे के किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खातों से जुड़ी पासबुक और एटीएम कार्ड भी खाता धारकों को दिए जाते हैं.
  • प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना के तहत जिन व्यक्तियों ने खाते खुलवाए हैं उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार नेट बैंकिंग की सुविधाएं भी दी जाती हैं.
  • पीएम जन धन खाते के तहत खाता धारक को किसी भी कियोस्क सेंटर में जाकर पैसे निकालने की सुविधा दी जाती है.
  • सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता सीधे ही जनधन खाता धारकों के खाते में सरकार की तरफ से ट्रांसफर की जाती है.
  • खाता धारक अपने खाते से जुड़ी सब्सिडी राशि और अन्य योजनाओं की राशि भी प्राप्त करने में समर्थ होते है.

प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खुलवाएं?

यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन प्रधानमंत्री जन धन खाते के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो वे नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:-

  • केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक या फिर जिस बैंक में आप खाता खुलवाना चाहते हैं उस बैंक की अधिकारिक लिंक पर सबसे पहले आपको जाकर क्लिक करना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप उस वेबसाइट को हिंदी में देखना चाहते हैं या इंग्लिश में.
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा से जुड़ा विकल्प चुन सकते हैं उसके बाद आप अपनी मनपसंद भाषा का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को जरूरी दस्तावेज के साथ सही तरीके से भर दे, और अपने नजदीकी बैंक शाखा या कियोस्क सेंटर में जा कर जमा कर सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको 5 दिनों के अंदर जनधन खाता बहुत ही सरलता से खुल जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई इस जन धन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपना प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवा सकते हैं और यह संपूर्ण प्रक्रिया बहुत ही सरल और निशुल्क है. इस प्रक्रिया को संपूर्ण करने और अपने खाते को खोलने के लिए आपको केवल एक ही बार बैंक जाना होगा और यदि आप चाहें तो पूरी ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत भी इस खाते को खुलवा सकते हैं. ध्यान रहे यदि आप बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर ही काम करें.

Leave a Comment