Admission

पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी पार्ट 1 ग्रेजुएशन एडमिशन 2020 – PPU ऑनलाइन फॉर्म

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पार्ट 1 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2020:- हेल्लो दोस्तों, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी ने Under Graduate (UG) aur Post Graduate (PG) Session 2020-23 में एडमिशन के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट www.ppup.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. जो भी छात्र पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट कोर्स में प्रबेश लेना चाहते हैं, वो PPU के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें की पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में पहली बार विश्वविद्यालय प्रबंधन सूचना प्रणाली (UMIS) के माध्यम से सभी छात्र का BA, B.Sc, B.Com भाग 1 में ऑनलाइन प्रबेश फॉर्म सत्र 2020-23 के लिए लिया जा रहा है.

अगर जो भी उम्मीदबार पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी में यूजी पाठ्यक्रम 2020 में प्रबेश लेना चाहते है तो इस पृष्ट को ध्यान से पढ़े, क्योंकि इस लेख में PPU Part 1 Online Admission Form 2020 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे दिनांक, पात्रता, आवेदन शुल्क, प्रक्रिया आदि प्रदान कराया जा रहा है.

तो आपको इस लेख के जरिये बता दें की पिछले साल पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में प्रबेश के लिए बिहार बोर्ड द्वारा बिकसित किये गये OFSS System के माध्यम से आवेदन फॉर्म लिया गया था, लेकिन इस बार पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी में University Management Information System (UMIS) के माध्यम से UG और PG कोर्स में प्रबेश की प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा. जो भी उम्मीदबार PPU University में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन लने बाले हैं उन्हें विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020 भरने की आवश्यकता है.

PPU UG Part 1 Admission ऑनलाइन फॉर्म 2020

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट रेगुलर स्ट्रीम में हजारो छात्र पटना में स्नातक नियमित धाराओं के कॉलेजों में एडमिशन के लिए काफी दिन से इन्तेजार कर रहे हैं, जिसके लिए पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अधिकारिक वेबसाइट पर मई जून 2020 में ही UG और PG के नियमित पाठ्यक्रम में प्रबेश के संबंध में अधिकारिक सुचना प्रकाशित करेगा. जो छात्र इस विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमो में एडमिशन पाने के लिए इच्छुक हैं उन्हें मई/ जून 2020 के महीने में ही अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रबेश फके लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा.

और पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में भाग 1 प्रबेश 2020 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी के प्राधिकरण द्वारा सभी छात्र के लिए मेरिट सूचि तैयार की जाएगी, जिसके बाद छात्र पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय से सम्बंधित अपने मन पसंदीदा कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.

Patliputra University (PPU) Admission 2020 – BA, B,Sc B,Com

अब आप सभी को बाता दें की पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में B.Com (Hons.), BA (Hons), B.Ed, MA., M.Sc, M.Com जैसे स्ट्रीम से UG और PG पाठ्यक्रमो में एडमिशन के लिए अलग अलग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बहुत जल्द आमंत्रित करने जा रहा है, यदि कोई छात्र को लगता है की यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफलाइन भी आवेदन फॉर्म लिए जायेंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं होने बाला है. सिर्फ UMIS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आयोजित की जाएगी.

और जैसा आपको बताया गया की आवेदन फॉर्म जमा लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट सूचि तैयार किया जायेगा, जो छात्र मेरिट सूचि के तहत आयेंगे उन्हें UG और PG पाठ्यक्रम सत्र 2020-23 में एडमिशन के लिए पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी में बुलाया जायेगा. और आप इस पृष्ट में पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के पिछले साल के प्रबेश प्रक्रिया का प्रोग्राम निचे से देख सकते हैं.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रवेश 2020 – अवलोकन

Name of The UniversityPatliputra University (PPU), Patna
Name of The CourseUG / PG Course
Academic Session2020-23
Admission Start DateMay – June 2020
CoursesBA, BSc & Bcom
Official Websitehttp://www.ppup.ac.in/
Online Admission Linkhttps://admission.ppuponline.in/

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय प्रवेश 2020- महत्वपूर्ण तिथि

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की तिथिमई 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथिअपडेट
UG Course के लिए मेरिट लिस्ट जारीअपडेट
PG Course के लिए मेरिट सूची जारीअपडेट
प्रवेश की अंतिम तिथिअपडेट

तो जो भी स्टूडेंट्स पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हैं उन्हें बता दें की पिछले साल विश्वविद्यालय में UG और PG पाठ्यक्रम में प्रबेश के लिए आवेदन पत्र मई महीने में ही जारी किया था, और इसका एडमिशन जून में लिया गया था. लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारन अब जारी करने जा रहा है, इसलिए इस लेख के माध्यम से सूचित किया जा रहा है की यदि आप PPU में एडमिशन लेने बाले हैं तो इस पेज में दी गयी सारी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड

जो छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने बाले हैं उन्हें निचे दिए गये पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.

स्नातक के लिए:- कक्षा 12 वीं यानि की इंटरमीडिएट पास होना महत्वपूर्ण है.
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए:- ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

आवेदन फीस:-

CoursesFee (in INR)
Undergraduate Course (UG)300
Postgraduate Course (PG)500

PPU ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020

पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय प्रबंधन सूचना प्रणाली (UMIS) के माध्यम से यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म शुरू किया जायेगा, PPU में प्रबेश लेने बाले छात्र को इसके ऑफिसियल साईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसके अधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे प्रदान कराया गया है.

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय स्नातक भाग 1 प्रवेश 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • PPU के अधिकारिक वेबसाइट http://www.ppup.ac.in/ पर सबसे पहले विजिट करें.
  • इसके होम पृष्ट से “UG Degree-I Admission 2020″ के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आप इस पृष्ठ पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़े/
  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पहले पंजीकरण करें.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Log.in Details आएगा.
  • फिर से लॉगिन करें और हाईस्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरें.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, शैक्षणिक, पत्राचार विवरण भरना होगा.
  • अब अपना फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • अंत में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र के लिए फीस का भुगतान करें.
  • आगे के संदर्भों के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

PPU अधिकारिक वेबसाइट:- http://www.ppup.ac.in/

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020 कॉलेज वाइज

A N College, PatnaApplication Form
ANS College, BarhApplication Form
B D College, PatnaApplication Form
BS College, DanapurApplication Form
College of Commerce, Arts, & Science, PatnaApplication Form
G J College, BihtaApplication Form
Ganga Devi College, PatnaApplication Form
JD Womens College, PatnaApplication Form
Jagat Narain Lal CollegeApplication Form
MM College, BikramApplication Form
Mahila College, KhagaulApplication Form
Maltidhari College, NaubatpurApplication Form
RLSY College, BakhtiyarpurApplication Form
RPM College, PatnaApplication Form
Ram Krishna Dwarika College, PatnaApplication Form
Ram Ratan Singh CollegeApplication Form
SMD College, PunpunApplication Form
Sri Arvind Mahila College, PatnaApplication Form
Sri Guru Gobind Singh College, PatnaApplication Form
TPS College, PatnaApplication Form
Kisan College, NalandaApplication Form
Nalanda College, BihiarshrifApplication Form
Nalanda Mahila College, BiharshrifApplication Form
Sardar Patel Memoria CollegeApplication Form
SU College, HilsaApplication Form

Leave a Comment