RTPS Bihar Online Form 2020: Hello फ्रेंड्स, आज मै इस पोस्ट में बताने जा रहा हु की ऑनलाइन आय जाती निवास का फॉर्म कैसे अप्लाई करते है आसानी से आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के जरिये से यह प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको कही आने जाने की जरुरत नही पड़ेगी और समय भी बचेगा |
आय जाती निवास क्या है ?
बिहार में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना हमारे लिए बहुत आवश्यक है|ये वह पत्र है जो हमे किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कामो में आता है। सरकार अलग-अलग जातियों के लिए काफी तरह की योजनाएं लेकर आती है खासकर जब बात आरक्षण की आती है तो जाति प्रमाण पत्र हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है अगर हमारे पास आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र न हो तो हमें बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है एक समय था जब जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हमें कोर्ट के बहुत चक्कर लगाने पड़ते थे तब फॉर्म बन पाते थे अब तो सब ऑनलाइन होने लगा है जिसे बहुत ही आसान तरीके से बनाया जाता है
RTPS ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करे ?
Friends आय, जाति और निवास फॉर्म अप्लाई करने के लिए आप अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है बिहार राज्य की वेबसाइट BIHAR RIGHT TO PUBLIC SERVICE है
friends आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम एड्रेस मोबाइल no इत्यादि भरना होगा जैसे हम बिहार राज्य की वेबसाईट को ओपन करके देखते है
फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे स्टेप्स को फॉलो करे
- स्टेप 1 सबसे पहले आप google या Chrome{Browser} को ओपन करले
- स्टेप 2 उसके बाद आप सर्च पर जाकर BIHAR RIGHT TO PUBLIC SERVICE सर्च करे

- स्टेप 3 अब आपको Right to public service को ओपन करे

- स्टेप 4 अब आपको apply online पर क्लिक करने के बाद आप {मै सहमत हु} पर क्लिक कीजिए
- स्टेप 5 अब आपको block {प्रखंड }पे मार्क करे और अपना नाम , आधार no ,मोबाइल नंबर डालना है जो आधार में है fill up करने के बाद आप next पर क्लिक करे

OTP दर्ज करने के बाद आप अपना प्रमाण पत्र fill up करने के बाद आप आपका फॉर्म पूरा हो जायेगा जिसे 10 दिन बाद आप अपने ब्लाक से प्राप्त कर सकते हैं.
हम आपको ये भी बता दे की आय ,जाती,निवास का अबधि {समय}6 month तक ही रहता है उसके बाद उस पत्र का कोई मान्य नही रहता है. लेकिन अब आपका जाती प्रमाण पत्र हमेशा के लिए पात्र है और निवास प्रमाण पत्र पुरे एक साल के लिए. आया प्रमाण पत्र सिर्फ छः महीने के लिए ही वैध होता है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करे अगर को प्रॉब्लम हो तो कमेंट करे